Thu. Nov 21st, 2024

गांधी जंयती के अवसर पर कैलाश प्रकाश स्टेडियम में दौड का आयोजन

 मेरठ। गांधी जंयती के मौके पर  खेल निदेशालय उ प्र, लखनऊ के तत्वावधान में कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में बालक व बालिका की पांच व तीन किलोमीटर की दौड का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 139 प्रतिभागियों ने शिरकत की। विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता   105 बालक  एवं 34 बालिकाओं सहित कुल 139 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौड़ का शुभारम्भ  महेश प्रसाद दीक्षित, एसीएम द्वितीय सिविल लाईन, एवं आरएसओ  योगेन्द्र पाल सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया।  दौड में एक दूसरे को हराने के लिए खिलाडियों में जोश देखा जा सकता था। दौड में प्रथम स्थान शारूख ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान अन्नू ने प्राप्त किया। तीसरा स्थान वंशिका ने प्राप्त किया।

पैदल चाल के विजेता खिलाडियों को महेश प्रसाद दीक्षित, एसीएम द्वितीय सिविल लाईन, मेरठ एवं  योगन्द्र पाल सिंह, प्र०क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी मेरठ, द्वारा आशीष वचनों के साथ पुरस्कार वितरण किया। पैदल चाल आयोजन के उपरान्त ध्वजारोहण किया गया।

आयोजन में  दीपक शर्मा समाज सेवी मेरठ,  भूपेन्द्र सिंह यादव, उपक्रीडा अधिकारी, गौरव त्यागी, एथलेटिक्स प्रशिक्षक भूपेश कुमार, हॉकी प्रशिक्षक,ललित पन्त, फुटबॉल प्रशिक्षक, संदीप कुमार, भारोत्तोलन प्रशिक्षक,  चंचल भट्टाचार्य, जीवन रक्षक, सुश्री अप्सरा शूटिंग प्रशिक्षिका,अशू रानी,वालीवॉल प्रशिक्षिका, नेहा कश्यप, वुशू प्रशिक्षिका, एवं  निर्मला देवी, जिम्नास्टिक, प्रशिक्षिका एवं खेल विभाग का समस्त स्टाफ द्वारा सराहनीय सहयोग किया गया। इस दौड का परिणाम निम्न प्रकार रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *