सर्वोदय विद्यालयों में आयोजित हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान
मेरठ। . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल होने के आह्वान पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय हस्तिनापुर मेरठ में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस स्वच्छता अभियान में विद्यालयों के बच्चे, अभिभावक,शिक्षक इत्यादि सभी ने मिलकर श्रमदान किया । सर्वोदय विद्यालय के बच्चों ने उत्साह पूर्वक न सिर्फ श्रमदान किया बल्कि रंगोली, पोस्टर इत्यादि स्वयं निर्मित कर विद्यालय को और अधिक सजाया भी । साथ ही संकल्प लिया की विद्यालय परिसर एवं आसपास के समस्त स्थानों को भी स्वच्छ रखेंगे और दूसरों को भी स्वच्छ भारत बनाने के लिए योगदान देने हेतु प्रेरित करेंगे।
जनपद मेरठ में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय हस्तिनापुर मेरठ में गीला, सूखा व अन्य प्रकार के कचरे को अलग अलग रखना उसके प्रबंधन हेतु व्यवस्था की गई हैं। जैविक कचरे से खाद बना कर ‘कूड़े से कंचन’ की अवधारणा साकार की जा रही है। समस्त बच्चों को निरंतर जागरूक करने एवं स्वच्छता के लिए निरंतर प्रयास करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। आवासीय विद्यालय में सबसे स्वच्छ मेस, क्लासरूम और हॉस्टल रूम के बच्चों को पुरस्कृत किया जा रहा है। नियमों का पालन न करने पर छोटे मोटे जुर्माने लगा कर भी परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित करते हुए अध्यापकों एवं छात्रों द्वारा समेकित प्रयास किये जा रहे है।