अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हुई त्रिवेणी एक्सप्रेस
टनकपुर (चंपावत)। टनकपुर से सिंगरौली और शक्तिनगर तक चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को रेलवे ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। बृहस्पतिवार को टनकपुर से त्रिवेणी एक्सप्रेस को ऑपरेशन रक्षक पुरस्कार से सम्मानित नंदन सिंह डांगी, असम राइफल्स के सेना मेडल सूबेदार मेजर गोपाल दत्त शर्मा (सेवानिवृत्त) और सेना मेडल नवीन चौहान, यूएनओ मिशन से पुरस्कृत सुरेश चंद्र राय, केशव भंडारी, चंद्र शेखर गहतोड़ी आदि ने हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया।
टनकपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि त्रिवेणी एक्स. से पुराने कोच हटाकर नई जर्मन तकनीक के आईसीएफ रैक (इंटीग्रल कोच फैक्टरी) और एलएचबी (लिंके हॉफनैन बुश) कोच लगाए गए हैं। इसमें नौ एसी, चार जनरल, आठ स्लीपर कोच हैं।
इस मौके पर रेलवे के मंडल वाणिज्य निरीक्षक पुष्पराज सिंह, मुख्य यातायात निरीक्षक पीके चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।
इस मौके पर रेलवे के मंडल वाणिज्य निरीक्षक पुष्पराज सिंह, मुख्य यातायात निरीक्षक पीके चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।