पीएम आवास के लिए 500 भूमिहीनों को मिलेंगे पट्टे
रुद्रपुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 500 भूमिहीनों को पट्टे देने के लिए जिला प्रशासन ने 2.582 हेक्टेयर भूमि चिह्नित कर ली है। जल्द ही भारत सरकार की ओर से बजट मिलने के बाद पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में तीन किस्तों में एक लाख तीस हजार रुपये डाले जाएंगे। जिले में करीब 4,500 ग्रामीणों को पीएम आवास मिल चुका है। अब जिले में 5,055 ग्रामीणों को आशियाना देने के लिए ग्राम्य विकास अभिकरण को लक्ष्य मिल गया है। इसके लिए काशीपुर विकासखंड के सीतारामपुर, रुद्रपुर के कनटोपा, सितारगंज, खटीमा में रहने वाले 500 भूमिहीन परिवार लंबे समय से जिला प्रशासन से भूमि मांग रहे थे। अभिकरण के मुताबिक चार विकासखंडों में भूमिहीनों को पट्टे देने के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम ने भूमि चिह्नित की है। विभाग ने उस भूमि का जिओ टैग भी कर दिया है।
बताया कि हर परिवार का मकान 25 वर्ग मीटर भूमि पर बनाया जाएगा। अभिकरण के परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी ने बताया कि लाभार्थियों के लिए पट्टे चिह्नित कर लिए गए हैं। जल्द ही भारत सरकार की ओर से लाभार्थियों के खातों में पहली बार 60,000, दूसरी बार 40,000, तीसरी बार 30,000 रुपये डाले जाएंगे।