फुटबॉल: 2026 तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच बने रहेंगे इगोर स्टिमैक, दो साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
क्रोएशिया के इगोर स्टिमैक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच 2026 तक बने रहेंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को उनका कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया। स्टिमैक की कोचिंग में भारतीय टीम इस साल तीन खिताब जीतने में कामयाब रही है। उन्हें इसका पुरस्कार मिला है। भारत के सीनियर पुरुष टीम के सहायक कोच महेश गवली को पुरुष अंडर-23 टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। स्टिमैक के अनुबंध के अनुसार, अगर भारत फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के लिए क्वालीफाई कर लेता है तो उन्हें स्वचालित रूप से दो साल का विस्तार मिल जाएगा। फ्रांस में 1998 फीफा विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहने वाली क्रोएशिया टीम के सदस्य स्टिमैक 2019 में भारत के कोच बने थे। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया दो सैफ चैंपियनशिप सहित चार प्रमुख खिताब जीते हैं।
एआईएफएफ के महासचिव शाजी प्रभाकरन ने कहा, “अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के सदस्यों ने हमारी राष्ट्रीय टीम के कोच इगोर स्टिमैक के अनुबंध को 2026 विश्व कप क्वालीफायर तक बढ़ाने का फैसला किया है।” इस दौरान स्टिमैक और महेश गवली उनके साथ बैठे थे। हाल ही में स्टिमैक ने चीन के हांगझोऊ में एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष टीम को प्री-क्वार्टरफाइनल तक पहुंचाया। 13 वर्षों में टीम इंडिया पहली बार ग्रुप दौर से आगे बढ़ने में सफल हुई थी।
स्टिमैक को पिछले हफ्ते सीनियर टीम के मुख्य कोच के रूप में दो और वर्षों के लिए नए कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की गई थी, जिसमें एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने अनुबंध विस्तार का प्रस्ताव रखा था। स्टिमैक ने कहा, “मेरे आसपास स्थिर स्टाफ का होना महत्वपूर्ण है, मेरे आसपास अच्छे लोगों का होना भी महत्वपूर्ण है।” इस बीच एआईएफएफ ने कहा कि आई-लीग 28 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और कार्यक्रम जल्द ही जारी किए जाएंगे