Thu. Nov 21st, 2024

कानपुर देहात में 100 गज जमीन को लेकर 2 भाइयों की हत्या

कानपुर। कानपुर देहात में भी देवरिया जैसी घटना सामने आई है। जहा दो सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिवार के अन्य चार सदस्यों को भी बेरहमी से पीटा गया। सभी घायलों का इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की लापरवाही निकलकर सामने आ रही है। पुलिस, प्रशासन और सीएम विंडो तक शिकायत हुई मगर कोई एक्शन नहीं हुआ। शनिवार को इस मामले में गजनेर थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत 8 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि मामला जिले की गजनेर थाना क्षेत्र के निनाया गांव का है। दो लोगों की हत्या के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं, ग्रामीणों ने दबी जुबान जो कुछ बताया, उससे यह तो तय है कि गांव में इस क्राइम सीन की कहानी पहले ही लिखी जा चुकी थी। नानिया गांव में सत्य नारायण विश्वकर्मा और मोहन शुक्ला के बीच गुरुवार की शाम पिकअप खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ। विवाद कुछ देर में शांत हो गया। इसके बाद रात 11:30 बजे मोहन शुक्ला अपने परिवार के साथ लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर सत्य नारायण लोहार के घर पहुंच गया। यहां सत्य नारायण अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। इसके बाद सभी उसे पीटने लगे। बीच-बचाव करने आए सत्य नारायण के पूरे परिवार को पीटना शुरू कर दिया गया। मनोज एंड फैमिली ने एक-एक कर सभी को मरणासन्न कर दिया। इस घटना में सत्य नारायण विश्वकर्मा (72) और उनके भाई रामवीर विश्वकर्मा (56) की मौत हो गई। जबकि रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल और बेटा संजू घायल को उसी रात गजनेर सीएचसी  में भर्ती कराया गया। सभी की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।

एसपी बीवीजीटीएस मूर्ति की जांच पड़ताल में पुलिसकर्मियों की लापरवाही की भी पोल खुली। इसके चलते थाने के प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार, पामा चौकी प्रभारी कौशल कुमार, यूपी 112 के उप निरीक्षक विशुन लाल, मुख्य आरक्षी कमल सोनकर, अमर सिंह, रवींद्र सिंह, नरेश प्रजापति, ब्रजेंद्र पाल को निलंबित कर दिया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई है।

एस पी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा, ”सत्य नारायण विश्वकर्मा उर्फ सत्य नारायण लोहार के भाई रामवीर विश्वकर्मा को पीएम आवास योजना के तहत पैसे मिले थे। इन्हीं पैसों से वो मकान का निर्माण करवा रहे थे। उन्होंने जिस जमीन पर मौरंग-गिट्टी गिरवाई थी, उसे मोहन शुक्ला अपनी बता रहा था। गुरुवार की शाम वो पिकअप लेकर यहां पहुंचा। दोनों पक्षों में पिकअप खड़ी करने को लेकर ही विवाद हुआ। इसके बाद देर रात मारपीट हुई, जिसमें रामवीर विश्वकर्मा और सत्य नारायण विश्वकर्मा की मौत हो गई।”

डीएम आलोक सिंह ने कहा, ”दो पक्षों में आपस में विवाद और लड़ाई हुई। आपस में हाथापाई हुई। इसमें थोड़ी ज्यादा मारपीट हो गई। दो लोगों की मौत हो गई। चार को गिरफ्तार किया गया है। घटना की वजह रामवीर को जो आवास मिला था, उस जमीन में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था। जिस पर दूसरी पार्टी ने मारपीट की। जमीन तो रामवीर लोहार की थी, तभी तो उसे आवास मिला था। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *