विज्ञान ड्रामा में ऋषिकेश प्रथम, रानीपोखरी द्वितीय
जीआईसी रानीपोखरी में डोईवाला विकास खंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव और विज्ञान ड्रामा का समापन हुआ। जिसमें बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया गया। विकास खंड के 33 राजकीय, अशासकीय विद्यालयों ने विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान मेले में प्रतिभाग किया। विज्ञान ड्रामा में प्रथम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीपोखरी द्वितीय और राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य डॉ. एचएस गुसाईं ने कहा कि सभी बाल वैज्ञानिकों ने बेहतर मॉडल बनाए हैं। जिन्हें काफी सराहा गया है। राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला के प्रवक्ता पंकज किशोर बिजल्वाण ने कहा कि विज्ञान महोत्सव से बच्चों में शिक्षा के साथ कुछ नया सीखने का भाव जागृत होता है। विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग के स्वास्थ्य मॉडल में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश की मनीषा गोयल प्रथम, पर्यावरण के लिए जीवन शैली मॉडल में राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला के पवन प्रथम, कृषि माडल में राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला की अंशिका बडोला प्रथम, संचार एवं परिवहन के लिए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकजोगीवाला की अंशिका प्रथम, संगणात्मक चिंतन माडल में राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला की आंचल प्रथम रहे। संचालन ब्लॉक समन्वयक महावीर प्रसाद सेमवाल ने किया