Sat. Nov 16th, 2024

कोटद्वार से आनंद विहार के लिए ट्रेन संचालन का टाइम टेबल जारी

देहरादून-: रेलवे से बड़ी खबर आ रही है उत्तर रेलवे ने कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनस के लिए ट्रेन संचालन की विधिवत घोषणा कर दी गई है इस तरह ट्रेन का संचालन उद्घाटन के रूप में 27 अक्टूबर को किया जाएगा जबकि इसका नियमित संचालन 28 अक्टूबर से प्रारंभ कर दिया जाएगा गाड़ी संख्या 04596 का उद्घाटन स्वरूप तथा 28 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 14089 तथा 14090 आनंद विहार टर्मिनस कोठद्वार आनंद विहार टर्मिनस का प्रतिदिन संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा इस तरह आनंद विहार से कोटद्वार तक 12 रेलवे स्टेशन पर इनका ठहराव रखा गया है ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है गाड़ी संख्या 14089 आनंद विहार टर्मिनस कोटद्वार से 29 अक्टूबर से प्रतिदिन प्रारंभ कर दी जाएगी यह ट्रेन कोटद्वार से रात्रि में 10:00 बजे प्रस्थान 10:18 पर सनेहा रोड पहुंचेगी वहां से यह गाड़ी

नजीबाबाद रात्रि में 10:50 पर पहुंचने के बाद मुआज्ज्म्पुर नारायण रात्रि 11:30 पर पहुंचने के बाद 11:51 पर लक्सर पहुंचेगी इसके बाद 12:17 पर रुड़की से निकलने के बाद टापरी में 1:15 पर पहुंचने के साथ ही 1:35 पर देवबंद 1:55 पर मुजफ्फरनगर तथा रात्रि में 2:38 पर मेरठ सिटी से होते हुए सुबह तड़के 4:35 पर उपरोक्त ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी इसके बाद ट्रेन संख्या 14089 आनंद विहार टर्मिनस कोटद्वार के लिए दूसरे दिन रात्रि 9:45 पर आनंद विहार से चलकर रात्रि 10:52 पर मेरठ सिटी 11:32 पर मुजफ्फरनगर 11:52 पर देवबंद 12:38 पर टपरी 1:21 पर रात्रि में रुड़की तथा 1:46 पर लक्सर से चलकर 2:17 पर मुआज्ज्म्पुर नारायण तथा रात्रि में 2:50 पर नजीबाबाद 3:13 पर सनेह रोड से चलकर उपरोक्त ट्रेन रात्रि में 3:50 पर कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *