Sat. Nov 16th, 2024

त्योहारी सीजन में कोटा मंडल से गुजरेगी 7 स्पेशल ट्रेनें:यात्रियों के लिए अच्छी खबर

कोटा रेलवे प्रशासन की ओर से त्योहारी सीजन में ट्रेनों में वेटिंग कम करने के लिए 7 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कोटा मंडल से होकर किया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों का कोटा मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर ठहराव होगा।

– गाड़ी संख्या 09061/09062 मुंबई सेन्ट्रल-बरौनी-मुंबई सेन्ट्रल स्पेशल, मुंबई से चलने की तारीख 10 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक हर मंगलवार को व बरौनी से चलने की तारीख 13 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक हर शुक्रवार को कोटा, भरतपुर,गंगापुर सिटी स्टेशनों पर ठहरेगी। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में 12-12 ट्रिप करेगी।

-गाड़ी संख्या 09097/09098 बांद्रा टर्मिनल-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनल एसी स्पेशल, बांद्रा टर्मिनल से चलने की तारीख 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक हर रविवार व जम्मूतवी से चलने की तारीख 17 अक्टूबर से 2 जनवरी 2024 तक हर 17.10.2023 से 02.01.2024 तक,हर मंगलवार कोटा, सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी स्टेशन पर ठहरेगी। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में 12-12 फेरे करेगी।

-गाड़ी संख्या 09027/09028 वलसाड़-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वलसाड़ स्पेशल, वलसाड़ से चलने की तारीख 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक हर गुरुवार व श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से चलने की तारीख 7 अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक हर शनिवार कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी एवं भरतपुर में ठहराव होगा। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप करेगी।

-गाड़ी संख्या 09129/09130 वड़ोदरा-हरिद्वार-वड़ोदरा स्पेशल, वड़ोदरा से चलने की तारीख 14 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक हर शनिवार व हरिद्वार से चलने की तारीख 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक हर रविवार तक दोनों दिशाओं में 12-12 फेरे करेगी। कोटा, व गंगापुर सिटी स्टेशन पर ठहराव होगा।

-गाड़ी संख्या 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल, अहमदाबाद से चलने की तारीख 6 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक हर सोमवार व दरभंगा से चलने की तारीख 8 अक्टूबर से 27 दिसम्बर तक हर बुधवार को भरतपुर स्टेशन पर ठहरेगी। दोनों दिशाओं में 8-8 फेरे करेगी।

-गाड़ी संख्या 09321/09322 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-इंदौर स्पेशल, इंदौर से चलने की तारीख 11 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक हर बुधवार व श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से चलने की तारीख 13 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक हर शुक्रवार को कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी एवं भरतपुर पर रुकेगी। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में 12-12 ट्रिप करेगी।

-गाड़ी संख्या 04125/04126 सफदरगंज-बांद्रा टर्मिनल-सफदरगंज स्पेशल, सफदरगंज से चलने की तारीख 13 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक हर सोमवार व बांद्रा टर्मिनल से चलने की तारीख 14 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक हर मंगलवार को बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर व कोटा स्टेशन पर ठहरेगी। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में 7-7 ट्रिप करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *