Tue. May 20th, 2025

पासपोर्ट सेवा केंद्र में नंबर आने का नहीं करना होगा इंतजार

अल्मोड़ा। जिले में एकमात्र पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट बनाने के लिए प्रतिदिन मिलने वाली अप्वाइंटमेंट की संख्या में इजाफा हुआ है। अप्वाइंटमेंट 40 से बढ़ाकर 60 कर दिया गया है। इससे पासपोर्ट बनाने आने वाले लोगों को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वर्ष 2018 में प्रधान डाकघर अल्मोड़ा में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया गया था। इससे पूर्व पासपोर्ट बनाने के लिए लोगों को देहरादून जाना पड़ता था। पासपोर्ट सेवा केंद्र में पहले 40 अप्वाइंटमेंट की व्यवस्था थी। इससे लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता था। पिछले कुछ सालों में विदेश जाने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। पासपोर्ट के लिए आवेदनों की संख्या बढ़ने पर विदेश मंत्रालय ने अप्वाइंटमेंट की संख्या को बढ़ाकर 40 से 60 कर दिया है।इधर 20 अपॉइंटमेंट बढ़ने से इस साल अगस्त महीने से अब तक यहां से 7517 पासपोर्ट जारी हो चुके है। पिछले वर्ष 2022 में यहां से कुल 4234 पासपोर्ट जारी हुए थे। रोजाना 60 अप्वाइंटमेंट मिलने से अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत आदि स्थानों से पासपोर्ट बनाने के लिए आने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
पासपोर्ट सेवा केंद्र में अब 10 पीसीसी बनेंगें
अल्मोड़ा। पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेज पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) की संख्या में भी वृद्धि की गई। पहले जहां पांच पीसीसी बनते थे, अब इनकी संख्या में पांच की वृद्धि होने से 10 पीसीसी जारी होंगे।

आवेदकों की संख्या बढ़ने से विदेश मंत्रालय के निर्देश पर अप्वाइंटमेंट संख्या बढ़ाई गई है। इससे पासपोर्ट बनाने आने वालों को समय से अप्वाइंटमेंट मिल रही है।
– विनोद मीणा, पासपोर्ट सत्यापन अधिकारी, अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed