Tue. Nov 19th, 2024

स्वास्थ्य सचिव ने जिला अस्पताल में अव्यवस्था पर जताई नाराजगी

अल्मोड़ा। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों का हाल चाल पूछा। उन्होंने अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने माड्यूलर ओटी और सीटी स्कैन की सुविधा शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव मंगलवार दोपहर बागेश्वर से उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर पहुंचे। वहां उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही कंगारू मदर केयर यूनिट का निरीक्षण किया। यहां से वह देर शाम जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जाना। साथ ही वहां निर्माणाधीन माड्यूलर ओटी, डेंगू वार्ड, निर्माणाधीन सीटी स्कैन कक्ष की व्यवस्थाएं परखीं।सचिव ने माड्यूलर ओटी को शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। वहां मौजूद कार्यदायी संस्था के लोगों ने एक सप्ताह में ओटी तैयार करने की जानकारी दी। वहां कुमाऊं स्वास्थ्य निदेशक डाॅ. तारा आर्या, सीएमओ डाॅ. आरसी पंत, पीएमएस डाॅ. एचसी गड़कोटी, मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *