अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को मिली पांच फैकल्टी
अल्मोड़ा। फैकल्टी की कमी से जूझ रहे मेडिकल कॉलेज में पांच फैकल्टी की तैनाती हुई है। इससे कॉलेज में अब फैकल्टी की संख्या 60 पहुंच गई है। फैकल्टी मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी। अल्मोड़ा के अलावा चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ कुमाऊं के चार जिलों से मेडिकल कॉलेज में मरीजों का भारी दबाव रहता है। फैकल्टी पूरी न होने से मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह कॉलेज शुरुआती दौर से ही फैकल्टी की कमी से जूझ रहा है। मानकों के अनुसार फैकल्टी न होने से मरीजों के उपचार में दिक्कतें आ रही हैं। मेडिकल कॉलेज के लिए अगस्त के अंतिम दिनों में देहरादूून में साक्षात्कार हुए। इसके आधार पर आठ फैकल्टी का चयन हुआ। साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति के लिए चयनित फैकल्टी की फाइल शासन को भेजी गई। शासन स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज में पांच फैकल्टी की तैनाती हो गई है। पांच फैकल्टी मिलने के बाद अब मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की संख्या 60 हो गई है। इससे उपचार कराने आने वाले मरीजों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।