Fri. Nov 22nd, 2024

कार्यशाला में छात्रों को बताए ट्रैफिक के नियम

मेरठ।   मिशिका सोसाइटी रोड सेफ्टी क्लबएमेरा शहर मेरी पहल, यातायात पुलिस,परिवहन विभाग व शिक्षा विभाग द्वारा देवनागरी इंटर कॉलेज आदर्श ट्रेफिक पार्क एवं रोड सेफ्टी ऑडिटोरियम मेरठ में  प्रधानाचार्य संरक्षक सुशील कुमार सिंह, सस्थापक अध्यक्ष अमित नागर के मार्गदर्शन मे 884 वी कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन  साईं इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के लिए किया गया।

जिसमे  सुनील कुमार शर्मा मुख्य प्रशिक्षक द्वारा वीडिओ व पी पी टी के माध्यम से जागरूक किया स विनय कुमार शाही यातायात निरीक्षक ने छात्रों को अपने परिवार के सदस्यो को जागरूक करने की अपील की। अमित नागर संस्थापक मिशिका रोड सेफ्टी क्लब ने छात्रों को दिए गए प्रशिक्षण की जानकारी ली व स्कूल में रोड सेफ्टी क्लब बनाने के लिए प्रेरित किया। आरक्षी नमित मलिक ने सड़क संकेतको की जानकारी दी। दीपिका एवं प्रार्थना ने चौराहे पर हाथ के इशारे से बत्ती के बारे में बताया। छात्रों द्वारा बनाये गए सडक संकेतकों को प्रदर्शित किया गया।  सडक सुरक्षा की शपथ दिलाई गई व आदर्श ट्रेफिक पार्क में छात्रों को प्रैक्टिकल कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *