देहरादून आईडीटीआर में निशुल्क वाहन चालक प्रशिक्षण और मानदेय भी
चंपावत। आईडीटीआर (ड्राइविंग और यातायात अनुसंधान संस्थान) देहरादून में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को निशुल्क वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण हल्के वाहन, भारी वाहन और फोर्कलिफ्ट (उद्योग में काम आने वाले) वाहन चलाने का दिया जाएगा। इसके अलावा दो दिन का पुनश्चर्या प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि 15 दिन से लेकर 30 दिन तक है। आवासीय और भोजन की निशुल्क व्यवस्था के अलावा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को 100 रुपये रोजाना के हिसाब से मानदेय भी दिया जाएगा। टनकपुर के एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि चंपावत जिले के 22 प्रशिक्षणार्थियों सहित प्रदेशभर के कुल 505 लोग प्रशिक्षण ले सकेंगे। जरूरी जानकारी के लिए टनकपुर के एआरटीओ कार्यालय अथवा चंपावत के आरआई कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।