पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान का 5 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, करेंगी चुनावी सभा
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों की चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व एक्टिव मोड़ में आ गई है। खबर आई है कि, पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन का छत्तीसगढ़ दौरा है। बताया जा रहा है कि, अनमोल गगन मान भानुप्रतापपुर और रायपुर पश्चिम स्थित कार्यक्रम में शामिल होंगी।
बता दें कि, पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी। आज कवर्धा और बिलासपुर जिले का दौरा करेंगी। साथ ही भानुप्रतापपुर और रायपुर पश्चिम स्थित कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके बाद 18 अक्टूबर को खरसिया और सारंगढ़ का दौरा करेंगी। वहीं, ‘आप’ पदाधिकारियों से मुलाकात करके कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेंगी।
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग 2 चरणों में वोटिंग कराएगा। छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे। यहां 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव तारीख की घोषणा करने से छत्तसीगढ़ चुनाव में मतदाताओं के वोट डालने के लिए निर्वाचन आयोग ने 24 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए है।