Fri. Nov 1st, 2024

पहली जीत के बाद बेहद खुश दिखे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, जानिए क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप की पहली जीत दर्ज की. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी बात रखी. पैट कमिंस ने कहा कि पिछली 2 हार पर कुछ ज्यादा कहना नहीं चाहूंगा. लेकिन आज के मैच में हमारे खिलाड़ियों ने जिस का जोश दिखाया, वह काबिलेतारीफ है. हालांकि, श्रीलंकाई टीम ने शुरूआत शानदार अंदाज में की.

श्रीलंका को हराने के बाद पैट कमिंस ने क्या कहा?

पैट कमिंस ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी की. उन्होंने कहा कि इस विकेट पर 300 अच्छा स्कोर होता. साथ ही उन्होंने कहा कि काफी तादाद में फैंस मैच देख रहे थे, फैंस की काफी आवाजें आ रही थीं. हालांकि, इन आवाजों को हमारे ऊपर कोई खास फर्क नहीं पड़ा. यह खेल का हिस्सा है. आज के मैच में हमारे खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. हम आगामी मैचों में अपने शानदार खेल को बरकरार रखना चाहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया को मिली टूर्नामेंट की पहली जीत

वहीं, ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मुकाबले की बात करें तो कंगारूओं को वर्ल्ड कप की पहली जीत मिली, लेकिन श्रीलंका को टूर्नामेंट की पहली जीत का इंतजार है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35.2 ओवर में 215 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और जोश इंग्लिश ने अर्धशतकीय पारी खेली. श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *