Fri. Nov 22nd, 2024

शर्मनाक हार से उतर गया साउथ अफ्रीकी कप्तान बावुमा का चेहरा, बताया कहां चूक गई टीम

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 15वें मैच में इस वर्ल्ड कप का दूसरा और एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर बाकी टीमों को एक चेतावनी दी है, उन्हें हल्के में लेने की गलती ना करें. साउथ अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, और श्रीलंका को मात दी थी. वहीं, अफ्रीका ने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में हराकर वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदारी पेश की, लेकिन अपने तीसरे मैच में नीदरलैंड से हारकर टीम का मनोबल चूर हो गया.

“इस बड़ी और शर्मनाक हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि, 112 रनों पर उनके 6 विकेट चटकाने के बाद, हमें उन्हें 200 से पार नहीं जाने देना चाहिए था. हमने कैच छोड़े, और वहां चूक गए, लेकिन फिर भी हमें भरोसा था कि हम लक्ष्य का पीछा कर लेंगे, लेकिन वे हमारी बल्लेबाजी में कुछ कमियां निकालने में सफल रहे.”

साउथ अफ्रीकी कप्तान ने आगे कहा कि, “हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लिनिकल थे. इस मैच में हम अतिरिक्त (रनों) को नियंत्रित कर सकते थे. फील्डिंग अच्छी नहीं रही, जैसी हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी. हमें खिलाड़ियों के साथ थोड़ी बातचीत करनी होगी. आपको भावनाओं को अपने अंदर आने देना होगा. इससे दुख होगा, हमारा अभियान ऐसी किसी भी कल्पना से खत्म नहीं होगा. इस मैच में उन्होंने वाकई में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने हमें हर समय दबाव में रखा. इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं.”

बहरहाल, धर्मशाला में हुए इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बारिश की वजह से 43 ओवर के इस मैच में नीदरलैंड ने 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए. इस स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रनों पर ही ऑल-आउट हो गई और इस मैच को हार गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *