अक्तूबर तक खर्च करें 70 प्रतिशत राशि
अल्मोड़ा। राज्य संपत्ति एवं प्रोटोकॉल सचिव विनोद कुमार सुमन ने विकास भवन सभागार में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जिला, केंद्र और राज्य पोषित योजनाओं की राशि अक्तूबर तक 70 प्रतिशत खर्च करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। राज्य संपत्ति एवं प्रोटोकॉल सचिव ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। सचिव ने कहा कि योजनाओं का लाभ लोगों को मिले, इसके लिए सभी को गंभीरता दिखानी होगी। उन्होंने संचालित योजनाओं का कार्य तय समय पर करने के लिए कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए इसके तहत कार्यों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एप्पल मिशन योजना से लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का गंभीरता से प्रयास होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने हवालबाग स्थित राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र का भ्रमण कर मुर्गी पालन से लोगों को जोड़ने की बात कही। प्रगति आजीविका स्वायत्त सहकारिता बेकरी यूनिट का निरीक्षण कर उत्पाद की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इस मौके पर डीएम विनीत तोमर, सीडीओ आकांक्षा कोंडे, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह, मुख्य कोषाधिकारी हेमेंद्र प्रकाश गंगवार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उदयशंकर आदि मौजूद रहे।