Sat. Nov 2nd, 2024

रानी में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक:मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर, होम वोटिंग की दी गई जानकारी

रानी पंचायत समिति सभागार में विधानसभा चुनावों को लेकर सुपरवाइजर और बीएलओ की बैठक रिटर्निंग अधिकारी महावीर सिंह जोधा की मौजूदगी में हुई। जिसमें रिटर्निंग अधिकारी ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को मतदान केन्द्र की मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान अधिकारी ने कहा कि सभी अपने-अपने बूथ की बिजली, फर्नीचर की व्यवस्था, कमरे में दो दरवाजे, खिड़कियां, रोशनदान में लोहे की बारीक जाली (मच्छर जाली), शौचालय, पानी की सप्लाई, साइन बोर्ड, व्हील चेयर, रैंप रेलिंग की जांच करने के लिए कहा।

बैठक में आर्दश आचार सहिंता के क्रम में पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों द्वारा विधानसभा क्षेत्र मारवाड़ जंक्शन में मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने, मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तगर्त नुक्कड नाटक द्वारा आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उन्होंने बैठक में जानकारी दी कि भारत निवार्चन आयोग द्वारा 11 अक्टूबर को राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव की मतदान तिथी में परिवर्तन कर 23 नवम्बर के स्थान पर 25 नवम्बर कर दी गई है। इसलिए सभी कार्मिकों को इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें।

इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी जितेन्द्र सिंह राठौड़, मदन सिंह, भंवरसिंह, मगाराम सोलंकी, भवानी सिंह, नारायण सिंह राव, फतेह चन्द समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *