Thu. May 22nd, 2025

टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच पर संवेदनशील स्थानों की शुरू हुई मरम्मत

चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संवेदनशील पहाड़ियों को ठीक करने का काम शुरू हो गया है। 150 किलोमीटर के इस राजमार्ग पर 60 स्थानों पर काम शुरू कर दिया गया है। डेढ़ साल में संवेदनशील पहाड़ियों के ट्रीटमेंट का काम पूरा करा लिया जाएगा। एनएच पर अमोड़ी, स्वांला, धौन, तिलौन, मानेश्वर, बापरू, घाट सहित 60 जगहों पर भूस्खलन से बचाव के मद्देनजर काम कराया जा रहा है। एनएच खंड लोहाघाट के ईई सुनील कुमार का कहना है कि 354 करोड़ रुपये से होने वाला ये काम डेढ़ साल में पूरा करा लिया जाएगा। इस काम के पूरा होने पर बरसात में एनएच पर भूस्खलन के खतरे कम होने के साथ आवाजाही सुचारू हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *