सड़कों का सेफ्टी ऑडिट कर लें महकमे : डीएम
बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने सड़क महकमों के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सड़कों का सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि सड़कों के पैचवर्क गुणवत्ता का निरीक्षण संबंधित एसडीएम करेंगे। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने बृहस्पतिवार को कहा कि शासन में लंबित पैचवर्क और सुधारीकरण कार्य के आगणन के संबंध में शासन स्तर पर वार्ता कर धन अवमुक्त कराने का प्रयास करें। डीएम ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड रोकने के लिए छापे मारने, बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों और नाबालिग बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान बताया गया कि सड़क किनारे चिह्नित 82 अतिक्रमण में से 72 पर कार्रवाई की गई है। एक माह में ओवरलोडिंग में 61, ओवरस्पीड में 127, बिना हेलमेट पर 495, नशे में वाहन चलाने पर 45, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 12, बिना सीट बैल्ट 74 और बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 55 लोगों के चालान किए गए।
डीएम ने कहा कि पेयजल लाइन की लीकेज से सड़कों को क्षति होती है। इसलिए पेयजल लाइन की लीकेज बंद कर पेयजल लाइन को भूमिगत किया जाए। नदीगांव-गिरेछीना सड़क पर आई पेयजल लाइन को सड़क किनारे व्यवस्थित करने के लिए आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस, प्रशासन और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।