Tue. Nov 19th, 2024

हर्षिल क्षेत्र को बनाया जाएगा फलपट्टी : जोशी

उत्तरकाशी। वाइब्रेंट विलेज हर्षिल स्थित उद्यान विभाग के परिसर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दो दिवसीय एप्पल फेस्टिवल का कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हर्षिल घाटी में उत्पादित सेब की ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर राज्य सरकार विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने हर्षिल क्षेत्र को फलपट्टी बनाए जाने, मोरी व पुरोला ब्लाॅक में उद्यान सचल दल केंद्र खोलने की घोषणा की।
बृहस्पतिवार को फेस्टिवल में मंत्री जोशी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और खेती-बागवानी को प्रोत्साहित करने के लिए अभूतपूर्व काम किए हैं। बागवानी मिशन के जरिए उद्यानीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। मोटा अनाज को प्रधानमंत्री के प्रयासों से देश-दुनिया में नई पहचान मिली और अब कोदा-झंगोरा जैसी फसलें भी किसानों की आर्थिकी को संवार रही है। इन प्रयासों से 2025 तक किसानों की आय में दोगुना वृद्धि होना तय है। मंत्री ने कहा कि हर्षिल क्षेत्र के आठ गांवों में सेब बगीचों की जंगली जानवरों से सुरक्षा को घेरबाड़ के लिए 2.40 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की गई है। क्षेत्र के लिए अलग से सेब की खास पेटियां उपलब्ध कराई गई हैं।

बगीचों में रसायनों के छिड़काव के लिए उच्च क्षमता के ड्रोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने हर्षिल क्षेत्र को फलपट्टी बनाने की घोषणा की। साथ ही बागवानी के विकास के लिए मोरी व पुरोला ब्लॉक में उद्यान सचल दल केंद्र खोले जाने की घोषणा की। इस मौके पर कृषि मंत्री ने सेब प्रदर्शनी के विजेताओं को सम्मानित किया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, अपर निदेशक उद्यान डाॅ. आरके सिंह, काश्तकार मोहन सिंह राणा, कृषि विभाग के महानिदेशक रणवीर चौहान, डीएम अभिषेक रूहेला, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली, ब्लॉक प्रमुख मोरी बचन सिंह पंवार, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक रतन कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *