रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश 26 से
सीकर | राज्य के पॉलिटेक्निकल कॉलेजों में संचालित प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग व नॉन इंजीनियरिंग सहित द्वितीय वर्ष सत्र 2023-24 में रिक्त रही सीटों पर अब संस्थान स्तर पर सीधे प्रवेश हो सकेंगे। तकनीकी शिक्षा निदेशालय में इस संबंध में समस्त पॉलिटेक्निकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य को दिशा निर्देश जारी किए हैं। संबंधित कॉलेजों को रिक्त सीट होने पर इसकी सूचना 25 अक्टूबर को प्रकाशित करनी होगी। अभ्यर्थियों की ओर से 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकेगा।