झुंझुनूं में 7 मतदान केंद्र के बनेंगे सहायक बूथ:मुख्य बूथ के पास ही होंगे, मतदाताओं को नहीं लगना होगा लाइनों में
झुंझुनूं विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग मतदाताओं की सहूलियत के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। अब चुनाव आयोग ने जिन बूथों पर 1450 से अधिक मतदाता हैं, वहां सहायक बूथ बनाने के निर्देश दिए हैं।
झुंझुनूं जिले में ऐसे बूथों की संख्या करीब 7 निकलकर आई है। मुख्य बूथ के साथ ही सहायक बूथ बनाए जा रहे हैं। इन बूथों के नंबर मुख्य बूथ वाला ही रहेगा। केवल ए, बी, सी जोड़ दिया जाएगा। राजनीतिक दलों को भी जिला प्रशासन ने अवगत करा दिया है ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
जिले की बात करें तो जनवरी तक बूथों की संख्या करीब 1730 थी, लेकिन जैसे ही आयोग के नए निर्देश मिले तो 1450 से अधिक मतदाता वाले बूथों पर सहायक बूथ आसपास में ही बनाए जा रहे हैं।
बढ़ाए गए बूथों पर सभी सुविधाएं होंगी। मतदाता पर्चियां भी उसी हिसाब से निकलेंगी। गौरतलब है कि आयोग का उद्देश्य है कि बूथों पर मतदाताओं को अधिक देर तक न खड़ा होना पड़े। तुरंत वोट डालकर अपने घर जाएं। इसी को देखते हुए ये निर्णय लिया है।
पिछले चुनावों के दौरान कई बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं। मतदाताओं को परेशानी हुई। इसी को देखते हुए आयोग ने ये निर्णय लिया है। प्रशासन सहायक बूथों पर काम कर रहा है।