नगर पंचायत तपोवन की टीम ने क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की। जिसके तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले सात दुकानदारों के चालान कर 4100 रुपये का जुर्माना वसूला। नगर पंचायत तपोवन के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत ने बताया कि मंगलवार को कार्रवाई के तहत क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर छापेमारी की गई। जिसमें कुछ दुकानों में प्लास्टिक के गिलास, चम्मच आदि पकड़े गए। इस दौरान निकाय ने दो किलो प्लास्टिक गिलास आदि जब्त किए। सात दुकानदारों चालान किए गए। जिसमें प्लास्टिक का प्रयोग करने पर चार चालान कर 3500 रुपये व एंटी लिटरिंग पर तीन चालान कर 600 रुपये का जुर्माना वसूला।
इस दौरान कई दुकानों में बॉयोडिग्रेडेबल कैरी बैग, लकड़ी व कागज के गिलास आदि पाए गए। जिनकी निकाय प्रशासन की ओर से सराहना भी की गई। दुकानदारों को प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर बॉयोडिग्रेडेबल केरी बैग्स, लकड़ी के चम्मच, कागज के गिलास आदि का प्रयोग करने की सलाह दी गई। इस मौके पर मुकेश नौटियाल, सतेंद्र थपलियाल, अमित नेगी, बलवीर नेगी, आंचल राणा, भावना, मनोज मौजूद रहे।