Tue. Nov 19th, 2024

पाणा के ग्रामीणों को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

गोपेश्वर। चमोली पुलिस ने दशोली विकासखंड के दूरस्थ गांव पाणा में पहुंचकर ग्रामीणों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। साइबर अपराध की प्रकृति और उससे बचने के बारे में जानकारी दी गई। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर पुलिस टीम 10 किमी पैदल चलकर पाणा गांव पहुंची। गांव में एसआई दीपक जोशी और कांस्टेबल चंदन नागरकोटी ने ग्रामीणों को साइबर अपराध के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किस तरह से साइबर अपराधी लोगों को अपने चंगुल में फंसा देते हैं और फिर ब्लैकमेल कर पैसा लेते हैं इसकी भी जानकारी दी। इनसे बचने के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तार से बताया गया। साथ ही जागरूकता के लिए पंपलेट भी वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *