रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी,0.5 डिग्री बढ़ा:28 अक्टूबर तक मौसम ड्राई,रात को सर्दी का असर बढ़ेगा
सीकर में ड्राई मौसम के बीच तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। आज सीकर के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो सीकर में 28 अक्टूबर तक मौसम ड्राई रहने वाला है। इस दौरान रात के समय सर्दी का एहसास भी हो सकता है। बात करें यदि आज के तापमान की तो सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया था। वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल सीकर सहित राजस्थान में कोई भी लोकल चक्रवात या वेदर सिस्टम एक्टिव होने के आसार नहीं है। ऐसे में यहां 28 अक्टूबर तक मौसम में बदलाव होने की संभावना कम है। 28 अक्टूबर तक मौसम ड्राई रहने के साथ ज्यादातर समय साफ होगा। इस दौरान रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का जारी रहेगा जबकि दोपहर के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा।