स्वीप गतिविधियां कर मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई
सीकर | राउमावि रोरु छोटी में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया। बूथ नंबर 32 पर रंगोली बनाई। प्रधानाचार्य सुलोचना ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। निर्वाचन सम्बन्धित लोगों व स्लोगन के साथ बूथ लेवल अधिकारी ओमप्रकाश द्वारा स्वीप रैली निकाली गई। नायब तहसीलदार भवानी शंकर शर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लॉन्च किए एप्स के एप्लीकेशन से अवगत करवाया। स्वीप कॉर्डिनेटर सुरेश कुमार भास्कर ने निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष योग्यजन व 80 साल से ऊपर के चलने फिरने असक्षम मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की जानकारी देते हुए मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग की प्रदत्त सेवाओं की जानकारी दी। सुमित्रा कुमारी ने निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। मतदान करने का आह्वान किया। ग्राम विकास अधिकारी राजेश रणवा के नेतृत्व में संकल्प हस्ताक्षर अभियान चलाया