Fri. Nov 22nd, 2024

दिल्ली, पंजाब-हरियाणा और मध्य प्रदेश की जीत, रियान पराग की पारी से जीता असम

असम ने हिमाचल प्रदेश को बुधवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में ग्रुप बी के रोमांचक मुकाबले में दो रन से हरा दिया। असम ने कप्तान रियान पराग (72) और सुमित (71) की पारियों से 4 विकेट पर 231 रन बनाए। ऋषि धवन ने 47 रन देकर एक विकेट लिया। वैभव अरोड़ा ने एक विकेट के लिए 51 रन खर्च किए। आकाश वशिष्ठ ने 25 रन देकर एक विकेट लिया। हिमाचल प्रदेश की टीम प्रशांत चोपड़ा की 51 गेंदों में 88 रन और कप्तान ऋषि धवन (72 रन, 31 गेंद) की आतिशी पारियों के बावजूद छह विकेट पर 229 रन की बना सकी। धवन ने सात चौके और चार छक्के लगाए जबकि प्रशांत ने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े।  रांची में पंजाब ने गोवा को 56 रन से हरा दिया। पंजाब ने नौ विकेट पर 169 रन बनाए जिसमें निहाल बढेरा ने 46 और प्रभसिमरन ने 30 रन की पारी खेली। कप्तान मनदीप सिंह ने 26 रन का योगदान दिया। शुभम तारी ने 39 रन देकर चार विकेट लिए। दर्शन को 26 रन देकर दो विकेट मिले। गोवा की टीम 16.1 ओवरों में 113 रन पर सिमट गई। सुयश प्रभुदेसाई ने 35 रन का योगदान दिया। हरप्रीत बरार ने 18 रन देकर और मयंक मार्कंडेय ने 20 रन देकर चार-चार विकेट लिए।

हरियाणा ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय को हराया
हरियाणा की टीम ने ग्रुप ए में मेघालय को 5 विकेट से पराजित कर दिया। मेघालय की टीम 19.1 ओवरों में 94 रन पर आउट हो गई थी। हर्षल पटेल ने 19 रन देकर और चहल ने 13 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में हरियाणा ने अंकित (24), मयंक (20) और निशांत सिंधू (नाबाद 25) की मदद से 16.3 ओवरों में पांच विकेट पर 96 रन बना लिए। राजेश बिश्नोई ने 13 रन देकर दो विकेट लिए। आकाश चौधरी और चेकंम को एक-एक विकेट मिला।

जम्मू-कश्मीर 7 रन से जीता
जयपुर में ही जम्मू एवं कश्मीर ने मिजोरम को सात रन से हराया। जम्मू एवं कश्मीर ने कप्तान शुभम खजूरिया (53), हेनन नजीर (31), कामरान इकबाल (28) और फाजिल (25) की मदद से 4 विकेट पर 153 रन बनाए। मिजोरम की टीम 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। अग्नि चोपड़ा ने सर्वाधिक76 रन बनाए। युद्धवीर सिं ने 13 रन देकर तीन और उमरान मलिक ने 27 रन पर तीन विकेट लिए। एक विकेट लोन नासिर को मिला।

हैदराबाद ने मुंबई को हराया
ग्रुप ए के मैच में मुंबई को हैदराबाद ने 23 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने पांच विकेट पर 155 रन बनाए जिसमें तन्मय अग्रवाल ने 46 गेंद में 59 रन का योगदान दिया। जवाब में मुंबई की टीम आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल (16), अजिंक्य रहाणे (24) , शिवम दुबे ( दो ) और सरफराज खान ( दो ) जैसे आईपीएल स्टार सस्ते में आउट हो गए। हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज रवि तेजा ने चार विकेट लिए।

सर्विसेज ने चंडीगढ़ को 3 विकेट से मात दी
मुंबई में खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में सर्विसेज ने चंडीगढ़ को तीन विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर उतरे चंडीगढ़ ने राज बावा के 32 रन और गौरव पुरी के 21 रन की मदद से 8 विकेट पर 127 रन बनाए। सर्विसेज ने कप्तान मोहित अहलावत 30 , लाखन सिंह 25, पुलकित नारंग नाबाद 25 और अर्जुन शर्मा के 22 रन से 19.2 ओवरों में 7 विकेट पर 133 रन बना लिए।

यश-ललित की मदद से जीती दिल्ली
ललित यादव के हरफनमौला प्रदर्शन और यश ढुल के अर्धशतक की मदद से दिल्ली ने ग्रुप ई के मैच में त्रिपुरा को 86 रन से हरा दिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट पर 169 रन बनाए। ललित ने 47 गेंद में 66 रन बनाए जबकि कप्तान ढुल ने 36 गेंद में 56 रन का योगदान दिया। दोनों ने 11 ओवर में 116 रन की साझेदारी की। ललित ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा जबकि ढुल ने छह चौके और एक छक्का लगाया। जवाब में त्रिपुरा की टीम 14 . 1 ओवर में 83 रन पर आउट हो गई । ललित ने तीन ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिये । सुयश शर्मा ने चार ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए।

मध्यप्रदेश ने तमिलनाडु को सात विकेट से हराया
देहरादून में मध्यप्रदेश की टीम ने तमिलनाडु को 8 गेंद शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। तमिलनाडु ने कप्तान वाशिंगटन सुंदर (25), विजय शंकर (56) की मदद से सात विकेट पर 154 रन बनाए। कुमार कार्तिकेय ने 34 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। जवाब में मध्यप्रदेश ने रजत पाटीदार (50) के अलावा अजय रोहेरा (37) और कप्तान शुभम शर्मा (25) की मदद से 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 156 रन बना लिए। तमिलनाडु के गेंदबाज साई किशोर ने 31 रन देकर दो विकेट लिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *