पटवारी पेपर लीक पर 25 हजार इनामी पर पुलिस का ऐक्शन, महीनों से फरार हुआ गिरफ्तार
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग-यूकेपीएससी की पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी को मंगलवार को दून स्थित भ्रष्टाचार अधिनियम कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पूर्व में एसआईटी कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि जनवरी में एसटीएफ ने लोक सेवा आयोग की पटवारी और एई-जेई भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का खुलासा किया था।
एसटीएफ ने इस मामले में आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, उसकी पत्नी ऋतु समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में एक अन्य अनुभाग अधिकारी से लेकर कई अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था।
आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमें दर्ज किए गए थे। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी। एसएसपी ने बताया कि तब से एक आरोपी अनिल उर्फ अनिल ओजस्वी निवासी गाडूवाला, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, यूपी फरार चल रहा था।