एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में पहले मैच में भारत के सामने थाईलैंड, फाइनल पांच नवंबर को
हाल ही में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक से चूकी भारतीय महिला हॉकी टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के जरिये इस मलाल को मिटाना चाहेगी और पहले मैच में उसके सामने थाईलैंड जैसी आसान चुनौती है। हांगझोऊ एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में भारत को चीन ने 4-0 से हराया लेकिन भारत ने जापान को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता। खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतकर सीधे पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने का लक्ष्य लेकर गई भारतीय टीम के लिए कांस्य निराशाजनक नतीजा रहा। अब एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के जरिये सविता पूनिया की कप्तानी वाली टीम के पास एशियाई खेल चैंपियन चीन और रजत पदक विजेता कोरिया से हार का बदला चुकता करने का सुनहरा मौका है। थाइलैंड के बाद भारत को 28 अक्तूबर को मलयेशिया से, 30 अक्तूबर को चीन से, 31 अक्तूबर को जापान और दो नवंबर को कोरिया से खेलना है। सेमीफाइनल चार नवंबर को और फाइनल पांच नवंबर को खेला जाएगा।