टोडाभीम में खाद्य विभाग ने लिए सैंपल:40 किलो दूषित मावा और 10 केवल घेवर किए नष्ट
टोडाभीम कस्बे में संचालित मिष्ठान भंडार की दुकानों पर खाद्य विभाग की टीम के द्वारा गुरुवार शाम को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई कर दूध-मावे समेत अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। जिला कलेक्टर अंजली राजौरिया के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्मसिंह मीना ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए जिले शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। ताकि त्योहार के समय पर क्षेत्रवासियों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सकें। त्योहारों और आने वाले शादियों के सीजन को देखते हुए ये अभियान स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान जारी रहेगा और मिलावटखोरों पर विभाग की नजर रहेगी।
सीएमएचओ डॉ धर्मसिंह मीना ने बताया कि गोवर्धन मिष्ठान भंडार से मावे के दो सैम्पल लिए और एक बेसन का सैंपल लेने के साथ ही दुकान में पाए गए 40 किलों दूषित मावे को नष्ट करवाकर चौराहे पर रखे खचरापत्र में डलवा दिया गया। इसके बाद श्रीराम दूध और मावा भंडार से मावे के सैंपल लिए गए। डिफ्रिज में रखे एक क्विंटल मावे को सीज किया गया है। वहीं नरेश मिष्ठान भंडार की दुकान से मावे और आचार के सैंपल लिए। दुकान में रखें दस किलो खराब घेवर को मौके पर ही नष्ट करवाया गया।