दिन-रात के तापमान में 18 डिग्री का अंतर
झुंझुनूं | जिले में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिले में सुबह और रात के समय सर्दी का असर बना हुआ है तो दिन के समय गर्मी का असर जारी है। गुरुवार को दूसरे दिन भी अधिकतम तापमान में करीब एक डिग्री बढ़ कर 33.6 हो गया। वहीं न्यूनतम तापमान अढ़ाई डिग्री की गिरकर 15.7 पर आ गया। दो दिन पहले सक्रिय हुए विक्षोभ का असर है कि दिन गर्मी और रात को सर्दी का अहसास बढ़ रहा है। यही कारण है कि गुरुवार को दिन-रात के तापमान में 17.9 डिग्री का अंतर बन गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि विक्षोभ का असर तीन से चार दिन तक और रहेगा। हालांकि बारिश की संभावना नहीं है।