संभागीय आयुक्त ने सवाई माधोपुर का किया दौरा:अंतर्राज्यीय सीमा नाका पाली घाट का किया निरीक्षण, आचार संहिता की पालना को लेकर दिए निर्देश
सवाई माधोपुर भरतपुर संभाग के संभागीय आयुक्त गुरुवार देर शाम सवाई माधोपुर पहुंचे। उन्होंने देर रात राजस्थान-मध्यप्रदेश की अंतर्राज्यीय सीमा का निरीक्षण किया। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता के पालना को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा गुरुवार देर शाम सवाई माधोपुर पहुंचे थे। कुछ देर सर्किट हाउस में रूकने के बाद खण्डार रवाना हुए। जिसके बाद 10.20 बजे सवाई माधोपुर की अंतर्राज्यीय सीमा के नाका पाली घाट पहुंचे।
यहां पहुंचकर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्पेशल फ्लाइंग टीम का किया निरीक्षण
संभागीय आयुक्त ने खण्डार विधानसभा की SFT (स्पेशल फ्लाइंग टीम) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नाका पार्टी और SFT को सभी वाहनों का आवश्यक रूप से चैंक करने के निर्देश दिए। चैकिंग के दौरान संदिग्ध सामान मिलने पर उनका जब्त करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही सभी क्रियाकलापों को रिकार्ड रखने का निर्देश दिया। संभागीय आयुक्त ने बताया कि प्रशासन का उद्देश्य आदर्श आचार संहिता का पालन करने के साथ स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से विधानसभा चुनाव करवाने है। जिसमें किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।