Fri. Nov 22nd, 2024

आज कर्मचारियों कों दीवाली बोनस का तोहफा दें सकती है धामी सरकार, DA कों लेकर भी जल्द फैसला

देहरादून: आज होने वाली धामी कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को मिल सकता है दीवाली का तोहफाआज होने वाली कैबिनेट की बैठक में आ सकता है कर्मचारियों के दिवाली बोनस का प्रस्ताव। बैठक में अन्य विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। वही धामी सरकार कर्मचारियों के महगाई भत्ते कों लेकर भी जल्द फैसला ले सकती है वित्त विभाग ने सीएम के हस्ताक्षर के लिए प्रस्ताव भेज दिया है आज सचिवालय में 12:00 बजे दोपहर में होने वाली उत्तराखण्ड मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी जिसमें औद्योगिक नीतियों में संशोधन के प्रस्ताव आ सकते हैं। बैठक में अन्य विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।

बैठक में कर्मचारियों के दिवाली बोनस का प्रस्ताव आने की भी संभावना है। उत्तराखंड राज्य के नौ पहाड़ी जिलों की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं, जो किसी भी आवासीय योजना से लाभान्वित नहीं हो पाई हैं, उन्हें सरकार द्वारा छत उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए नई योजना लाई जा रही है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय समीक्षा बैठक में 15 नवंबर तक योजना का प्रारूप बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिएै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *