Sat. Nov 2nd, 2024

योगी सरकार ऐसे लोगों पर बुलडोजर क्यों नहीं चलवा रही जो मजदूरी मांगने पर कर रहे हत्या

मेरठ। थाना इंचौली क्षेत्र के साधारण पुर गांव में दलित की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई न करने के विरोध में सोमवार को विभिन्न समुदाय व संगठन के लोगों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे लोगों  ने पीड़ित परिवार को एक करोड का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने के साथ हत्याकांड में आरोपियों पर एनएसए लगाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है। अगर उनकी मांगे नहीं मांगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए विवि के छात्र हैविन खान ने बताया कि इंदू शेखर की गत 25 अक्टूबर को साधारण पुर में दबंग ने मजदूरी के 2.5 लाख रूपये का मांग करने पर गोली मार कर पैरों कील ठोककर हत्या कर दी  गयी थी। इस मामले परिजनों की ओर से तीन नामजद समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ योगी सरकार गरीबों को सपना साकार करने का वादा कर रही है। वहीं दूसरी ओर दलित को अपनी मजदूरी मांगना क्या अपराध है। योगी सरकार ऐसे लोगों पर क्यों नहीं बुलडोजर चला रही है। जबकि आरोपियों ने पुलिस को हत्या करने के बाद सूचना दी। उन्होंने मांग की है। पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिलाया जाय । परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी , साथ आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाए। वही प्रदर्शन करने वाले ग्राम प्रधान अजय शेखर चेतावनी दी है। अगर इस में पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जो वह आंदोलन के मजबूर हो जाएंगे। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों को ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *