पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम के आवेदन 18 तक
अजमेर | दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट से होगा। 18 नवंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। विश्वविद्यालय के संघटक व संबद्धता प्राप्त प्रदेश के 100 सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन किए जाएंगे।
विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताया कि 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान या कृषि संकाय विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आरक्षण का फायदा दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया के लिए बीकानेर में काउंसलिंग नहीं होगी। संस्थान का आवंटन छात्र द्वारा आवेदन फार्म में दी गई संस्थान चयन वरीयता, राज्य स्तरीय मेरिट एवं आरक्षण प्रावधानों के आधार पर कंप्यूटर कार्यक्रम का प्रयोग करते हुए किया जाएगा।