UTC के टनकपुर परिक्षेत्र के अधीन चलेगा खटीमा बस अड्डा, यूपी के लिए बस सेवाएं होंगी शुरू
उत्तराखंड परिवहन निगम का खटीमा में निर्माणाधीन बस अड्डे का संचालन टनकपुर परिक्षेत्र के अधीन होगा। बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा होने में अभी करीब दो से ढाई माह का समय लग सकता है। नए बस अड्डे से यूपी के लिए कई सीधी बस सेवाएं शुरू करने की भी तैयारी है। सितारगंज मार्ग के पास करीब ढाई बीघा भूमि पर आठ करोड़ रुपये के बजट से खटीमा बस अड्डे का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें रोडवेज के प्रशासनिक कार्यालय के अलावा वर्कशॉप का भी निर्माण चल रहा है। बस अड्डा बनने से शहर को जाम की समस्या से थोड़ी राहत मिलेगी।
कार्यदायी संस्था जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) अब तक बस अड्डे का 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर चुकी है। हालांकि खटीमा ऊधम सिंह नगर जिले में पड़ता है, लेकिन यहां बन रहा बस अड्डा उत्तराखंड परिवहन निगम के नैनीताल परिक्षेत्र के बजाय टनकपुर परिक्षेत्र के अधीन संचालित करने की तैयारी है। इसके बाद टनकपुर परिक्षेत्र के डिपो की संख्या तीन से बढ़कर चार हो जाएगी।
बता दें कि वर्तमान में टनकपुर परिक्षेत्र में लोहाघाट, पिथौरागढ़ और टनकपुर डिपो आते हैं। इधर, डीडीए के उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल ने बताया कि खटीमा बस अड्डे का निर्माण ढाई माह में पूरा होने की संभावना है।
खटीमा में पूर्वांचल समेत यूपी के विभिन्न स्थानों के लोगों की संख्या अधिक है। खटीमा बस अड्डा शुरू हाेने के बाद गोंडा समेत यूपी के विभिन्न स्थानों के लिए नई बस सेवाएं शुरू की जाएंगी। - नरेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक, टनकपुर डिपो