Thu. May 29th, 2025

उत्तराखंड में ही होगी साइकिलिंग प्रतियोगिता, वॉलीबाल, हैंडबाल, स्पर्धाएं होना भी तय

भारतीय ओलंपिक संघ ने उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) का जिम्मा आधिकारिक रूप से दे दिया है। अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रीय खेलों में यूएस नगर में वॉलीबाल, हैंडबाल, वाटर स्पोर्ट्स और साइकिलिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होना तय है। इसके लिए रुद्रपुर स्टेडियम में मल्टीपरपज हॉल और वेलोड्रम का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। गुजरात में हुए 36वें राष्ट्रीय खेल और गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान इन दो राज्यों के पास खुद का ढांचा नहीं होने के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराना पड़ा था लेकिन उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के दौरान दूसरे राज्यों में जाकर साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराना पड़ेगा।

इसके लिए रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में ही 17 करोड़ 43 लाख रुपये खर्च कर वेलोड्रम(साइकिलिंग ट्रैक) का निर्माण किया जा रहा है। उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने बताया कि प्रदेश कीयह सबसे बड़ी उपलब्धि है कि साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन दूसरे राज्यों में नहीं कराना पड़ेगा।

इससे पूर्व गुजरात व वर्तमान में गोवा को साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में कराना पड़ रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर पूरी तरह से तैयार हो गई है। जिले के गूलरभोज में वाटर स्पोर्ट्स, वॉलीबाल-हैंडबाल व साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन रुद्रपुर में ही होगा। बताया कि गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेल के समापन अवसर पर उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों का झंडा सौंपा जाएगा।

बहुउद्देशीय हॉल 85 प्रतिशत और  वेलोड्रम 10 प्रतिशत बनकर तैयार

38वें राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए मल्टीपरपज हॉल का निर्माण 85 प्रतिशत बनकर तैयार हो गया है। इसी में ही वॉलीबाल और हैंडबाल स्पर्धाएं होंगी। वहीं, साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए 10 प्रतिशत वेलोड्रम बन गया है। पेयजल निगम के एई शैलेंद्र भंडारी ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए मार्च में मल्टीपरपज हॉल और जुलाई में वेलोड्रम बनकर तैयार हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed