सड़क निर्माण कार्यों की धीमी गति पर आयुक्त नाराज
हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एनएचएआई, एनएच, लोनिवि के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों के बैठक में पूरी जानकारी के साथ न आने और निर्माण कार्यों की गति धीमी होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनकी फोटो में तारीख दर्ज होना अनिवार्य है जिससे यह जानकारी मिल सकेगी कि निर्माण कार्य किस गति से चल रहा है। कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि काशीपुर-रामनगर-बुवाखाल (883 किमी) में फोरलेन का कार्य चल रहा है, उसमें रामनगर क्षेत्र में लगभग एक वर्ष से कार्य की स्थिति जस की तस है। बैठक में एनएच के अधिकारी निर्माण कार्य की करीब एक साल पुरानी फोटो लेकर पहुंचे थे। इस पर कुमाऊं आयुक्त ने नाराजगी जताई। कहा कि सोमवार तक रामनगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें ताकि प्रतिदिन कार्यों की मॉनिटरिंग की जा सके। आयुक्त ने अल्मोड़ा हाईवे पर क्वारब से पहले किमी 51 पर पुल का निर्माण धीमी गति से चलने पर नाराजगी व्यक्त की। मुख्य अभियंता एनएच अरुण कुमार ने बताया कि मार्च-2024 तक कार्य पूरा करना है। यदि कार्यदायी संस्था जनवरी तक कार्य में प्रगति नहीं लाती है तो संबंधित के खिलाफ टर्मिनेशन की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य अभियंता ने बताया कि एबेटमेंट तैयार हो चुके हैं। 20 नवंबर तक पार्ट्स आ जाएंगे एवं 20 दिसंबर तक शटरिंग के साथ ही अन्य कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।