सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल खत्म, राशन लेने उमड़े लोग
अल्मोडा। विक्रेताओं की हड़ताल समाप्त होने पर आखिरकार 32 दिन बाद जिले की 968 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के ताले खुल गए। दुकानों का ताला खुलते ही पहले दिन सस्ता राशन लेने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। राशन मिलने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। लंबित बिलों के भुगतान की मांग पर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बीते माह एक अक्तूबर से हड़ताल शुरू कर राशन की दुकानों में ताले लगा दिए थे। ऐसे में राशन वितरण ठप हो गया था और एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सस्ता राशन नहीं मिल रहा था और वे महंगे दामों में निजी दुकानों से राशन खरीदने के लिए मजबूर थे। बीते बृहस्पतिवार को पूर्ति अधिकारी से हुई वार्ता के बाद शुक्रवार को विक्रेताओं ने बंद दुकानों के ताले खोले और राशन वितरण शुरू कर दिया।
दुकान खुलते ही राशन लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। भीड़ अधिक होने से उपभोक्ताओं को लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। सस्ता राशन मिलने के बाद उपभोक्ताओं के चेहरे पर रौनक दिखाई दी