छात्र-छात्राओं को बताए नशे के दुष्प्रभाव
सिपेट में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा कार्यक्रम के तहत सोमवार को पुलिस ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव बताए। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में कोतवाल देवेन्द्र सिंह चौहान ने जन सहभागिता, नशे के दुष्प्रभावों की जानकारियां दी। नगर कोतवाल ने साइबर क्राइम और अन्य अपराधों के बारे में बताते हुए इनकी रोकथाम के लिए सहयोग देने के लिए आगे आने का आह्वान किया। छात्राओं को गौरा शक्ति एप के बारे में भी बताया गया। नगर पालिका सभासद गौरव मल्होत्रा ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर शुगर मिल रोड क्षेत्र में आरओ लगाने की मांग की है। कहा कि नगर का बेहद व्यस्ततम मार्ग शुगर मिल रोड है। भारी संख्या में लोगों की आवाजाही इसी मार्ग से होती है। इस क्षेत्र में आरओ की बेहद जरूरत महसूस की जा रही है। लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जनहित में आरओ शीघ्रता से लगाने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करे। नगर पालिका के ईओ की ओर से जल्द इस प्रक्रिया को शुरू कराने की मांग की गई है।