Sat. Nov 16th, 2024

: विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

अल्मोड़ा। शिक्षा विभाग और शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से जीआईसी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी और जीजीआईसी में आयोजित विज्ञान ड्रामा का मुख्य अतिथि शासन के संयुक्त सचिव जीएस बोरा ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच का विकास होता है। विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान ड्रामा का समापन हुआ। विज्ञान प्रदर्शनी के जूनियर और सीनियर वर्ग के स्वास्थ्य विषय में रवि, शिल्पी लोहनी को पहला, हर्षिता और हर्षिता जोशी को दूसरा, ममता बिष्ट, गुंजन तिवारी को तीसरा स्थान मिला। पर्यावरण के लिए जीवनशैली विषय में देवरक्षिता नेगी, बबीता पांडेय पहले, खुशी आर्या, प्रियांशी पंत दूसरे, दिशा बिष्ट, कृष्ण पटवाल तीसरे स्थान पर रहे। कृषि विषय में कार्तिक हर्बोला, देवेंद्र कुमार ने पहला, विवेक पांडे, रोशनी बोरा ने दूसरा, ईश्वर मठपाल, गौरव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संचार एवं परिवहन विषय में शिवानी बिष्ट, हर्षित बिष्ट, प्रणिता, संगणात्मक चिंतन में वैभव बजेली, राहुल जोशी, नितिन सिंह अधिकारी क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे।

विज्ञान ड्रामा में राउमावि मनीआगर की टीम प्रथम, जीजीआईसी अल्मोड़ा की द्वितीय, जीआईसी मजखाली की टीम तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यहां विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलोदी, प्रधानाचार्य नंदन सिंह बिष्ट, यूसी पांडे, मनमोहन चौधरी, जयश्री पोखरिया, नवीन सौराड़ी, सावन टम्टा, डॉ. दीप जोशी, अनुज उपाध्याय आदि मौजूद रहे। जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार राठौर ने बताया कि जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी 18 से 20 नवंबर तक जीआईसी रुड़की हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *