बनबसा नगर पंचायत अब वसूलेगा भवन कर
बनबसा (चंपावत)। अब शीघ्र ही बनबसा नगर पंचायत क्षेत्र वासियों से गृह कर की वसूली शुरू करेगा। शासन से तय नई संपत्ति कर नियमावली के तहत जिलाधिकारी के की ओर से तय सर्किल रेट पर वार्षिक मूल्यांकन किया जाना है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर पंचायत अध्यक्षा रेनू अग्रवाल ने बताया कि नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में बनबसा में भवन कर लागू किए जाने का प्रस्ताव पहले ही पारित किया जा चुका है। बताया कि भवन कर से प्राप्त होने वाली आय से पंचायत अंतर्गत आवास करने वालों को सुविधाएं देने के अलावा विकास कार्य संपन्न कराए जा सकेंगे। ईओ दीपक चंद्र बुड़लाकोटी ने बताया कि यहां संपत्तियों का वार्षिक मूल्यांकन जिलाधिकारी से तय सर्किल रेट के आधार पर प्रस्ताव स्वीकृत किया जा चुका है। इस संबंध में सूचना पहले ही प्रकाशित की जा चुकी है।