इंदौर, कोलकाता के फूलों से महक रहे दून के बाजार
दीपावली नजदीक आने के साथ ही घरों को सजाने के लिए फूलों की मांग बढ़ रही है। लोग अपने घरों की सजावट के लिए विभिन्न प्रकार के फूल खरीद रहे हैं। बाजार में आर्टिफिशल फूलों के साथ ही प्राकृतिक फूलों की मांग भी काफी बढ़ गई है। दून में इंदौर, उज्जैन, खंडवा, पचमढ़ी, दिल्ली, कलकत्ता के प्राकृतिक फूलों की खुशबू महक रही है। फूल कारोबारी चरण दास ने बताया कि दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए फूलों की विशेष मांग रहती है। फूलों की एक माला 30 से 150 रुपये तक बिक रही है। लोग प्राकृतिक फूल में कलकिती गेंदा और कमल की मांग अधिक करते है।
25 से 2500 रुपये तक बिक रहे आर्टिफिशियल फूल
बाजार में आर्टिफिशियल फूलों के तोरण से लेकर कुंड के साथ अन्य झालरों की कीमत 20 रुपये से लेकर 2400 रुपये तक हैं। दुकानदार अनिल ने बताया कि बाजार में 200 से अधिक प्रकार के आर्टिफिशियल फूल उपलब्ध हैं। ऑफिस, ज्वेलर्स की शॉप पर आर्टिफिशियल फूलों की ज्यादा मांग की जा रही है।