100 मी. फर्राटा दौड़ में ज्योति और संदीप ने बाजी मारी
चंपावत। जिला मुख्यालय के गोरलचौड़ मैदान में खर्ककार्की न्याय पंचायत की खेल महाकुंभ में अंडर-17 बालक वर्ग और बालिका वर्ग की 60 मीटर, 600 मीटर दौड़, ऊंची, लंबी कूद और गोला फेंक आदि प्रतियोगिता हुई। बालिका वर्ग 100 मीटर की फर्राटा दौड़ में ज्योति, 200 मीटर में छाया, 400 मीटर में गौरी, 800 मीटर में भावना पहले स्थान में रही। बालक वर्ग में 100 मीटर की फर्राटा दौड़ में संदीप, 200 मीटर में प्रदीप जोशी, 400 मीटर में बलवंत सिंह, 800 मीटर में कमल सिंह पहले स्थान पररहे। कबड्डी के बालिका वर्ग में जीजीआईसी पहले, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दूसरे और जीआईसी तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालक वर्ग में विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहले, जनता हाईस्कूल मुडियानी दूसरे और आनंद बाल विद्या मंदिर तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में प्रदीप बोरा, चंदन अधिकारी, मुकेश वर्मा, मुकेश टम्टा, अमित वर्मा, नंदू राम आर्या, निर्मला खाती, लता राणा आदि शामिल रहे।