अल्मोड़ा में खाद्य सामग्री के भरे 10 सैंपल, जांच के लिए भेजा प्रयोगशाला
अल्मोड़ा। दीवाली को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। विभाग ने नगर के कई स्थानों पर पहुंचकर दुकानों में छापामारी की। इस दौरान टीम ने जांच के लिए खाद्य सामग्री के 10 नमूने भरे। इन्हें जांच के लिए रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजा गया। विभाग की कार्रवाई से मिलावट करने वालों में अफरातफरी है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंद किशोर के नेतृत्व में अफसर कॉलोनी, माल रोड सहित अन्य हिस्सों में छापा मारा। इस दौरान 10 दुकानों से मिठाई, तेल, गुड़ और अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल भरे गए। टीम ने लोधिया बैरियर में मिलावटी सामान की रोकथाम के लिए वाहनों की चेकिंग की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि दीवाली पर वाहनों में भी मिलावटी सामान आने की संभावना को देखते हुए टीम सजगता से काम कर रही है।