Tue. May 20th, 2025

एम्स में आज से शुरू होगी आयुष विभाग की ओपीडी

एम्स ऋषिकेश में आज (शुक्रवार) से आयुष विभाग की ओपीडी भी शुरु होगी। एम्स प्रशासन धन्वंतरि दिवस पर पूजा-अर्चना के बाद ओपीडी को विधिवत शुरू करेगा। वर्ष 2019 में एम्स में योगा नेचुरोपेथी का शुभारंभ किया गया था। तब विभाग में संविदा कर्मियों को तैनात कर इसकी शुरुआत की गई थी। लेकिन कोरोनाकाल के बाद यह सेवा बंद हो गई थी। अब एम्स प्रशासन ने आयुष विभाग में नियमित कर्मियों की तैनाती कर दी है। यहां एक वरिष्ठ चिकित्साधिकारी सहित पांच चिकित्साधिकारियों की तैनाती की गई है।
शुक्रवार को एम्स में धन्वंतरि दिवस पर पूजा-अर्चना के बाद विधिवत आयुष विभाग की ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। अब यहां मरीजों को योगा नेचुरोपेथी, यूनानी, सिद्धा मेडिसिन व होम्योपैथी चिकित्सा भी उपलब्ध होगी। साथ एम्स में भर्ती रोगियों को भी योगा नेचुरोपेथी का लाभ मिलेगा । एम्स प्रशासन ने सभी विभागों को अपने यहां भर्ती मरीजों को योगा नेचुरोपेथी का लाभ दिए जाने को कहा है।

हर वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है। माना जाता है इसी तिथि पर भगवान धन्वंतरि सोने के कलश के साथ प्रकट हुए थे। साथ ही त्रयोदशी के दिन ही आयुर्वेद के देवता धन्वंतरि जी की जयंती भी मनाई जाती है। इस साल 10 नवंबर को धनतेरस है।

धन्वंतरि दिवस के अवसर पर एम्स में विधिवत रूप से आयुष विभाग की ओपीडी शुरू की जाएगी। आयुष विभाग में नियमित कर्मियों की तैनाती की गई है। आयुष विभाग का फायदा सभी को मिलेगा। – प्रो. मीनू सिंह, कार्यकारी निदेशक, एम्स ऋषिकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed