Sun. Nov 17th, 2024

विधानसभा चुनाव पर्यवेक्षकों ने ली अधिकारियों की बैठक:निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश

करौली जिला मुख्यालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक, व्यय पर्यवेक्षक और पुलिस पर्यवेक्षक ने संयुक्त रूप से चुनाव प्रभारी और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के दिशा निर्देश दिए।

पर्यवेक्षकों ने जिले में नाकाबंदी और जांच के दौरान पुलिस कार्रवाई की समीक्षा की। साथ ही चुनाव में अतिरिक्त सजगता और सतर्कता बरतने की आवश्यकता बताई। उन्होंने सेंसेटिव प्वाइंट पर विजीलेंस करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान प्रचार वाहनों की अनुमत संख्या की जांच के भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बैठक में अवैध शराब, मादक पदार्थों, नकदी और अवांछित गतिविधियों की रोकथाम, निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर भी फोकस करने की बात कही।

पर्यवेक्षक ने जिले में कम मतदान वाले केंद्र पर स्वीप गतिविधियां बढ़ाने और कम से कम 75 से 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य दिया। पर्यवेक्षक ने मतदाताओं को भयमुक्त मतदान के प्रति आश्वस्त करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह, एसपी ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर निशु कुमार अग्निहोत्री सहित एएसपी, डीएसपी, जिले के थानाधिकारी और चुनाव से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *