Sat. May 10th, 2025

41 राजस्व गांवों को मार्च से मिलेगा भरपूर पानी

रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बच्छणस्यूं पट्टी के 11 ग्राम पंचायतों के 41 राजस्व गांवों को मार्च 2024 से भरपूर पानी मिलेगा। गांवों के लिए अलकनंदा नदी से बनाई जा रही सिरोहबगड़-खेड़ाखाल समूह ग्राम लिफ्ट पंपिंग योजना का कार्य अंतिम चरण में है।
अलकनंदा से खेड़ाखाल तक नौ किमी लंबी लिफ्ट योजना से 5 से 20 हजार लीटर क्षमता के भंडारण टैंकों के जरिए 41 गांवों में 110 किमी लंबी पाइप लाइन की मदद से पानी पहुंचाया जाएगा। 19 करोड़ 62 लाख की लागत से बन रही योजना का निर्माण 70 फीसदी से अधिक हो चुका है। कार्यदायी संस्था जल निगम के ईई नवल कुमार ने बताया कि अगले वर्ष मार्च से लिफ्ट योजना से पेयजल सप्लाई शुरू हो जाएगी जिससे ग्राम पंचायत नवासू, बंगोली, निषणी, कांडई, जुंटई सहित 11 ग्राम पंचायतों के 41 राजस्व ग्रामों की लगभग 15 हजार आबादी को पेयजल आपूर्ति की जाएगी। दिसंबर में ट्रायल किया जाएगा। इधर, अलकनंदा नदी किनारे इनटेक वेल ओर मुख्य पंपिंग स्टेशन भी बनकर तैयार हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *